लखनऊ । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व ख्यातिलब्ध धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक को मंगलवार रात तबीयत खराब होने पर एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे कल्बे नूरी ने बताया कि एरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने निमोनिया होना बताया है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। कल्बे नूरी ने सभी से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करने की अपील की है।
नूरी ने बताया कि उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कोविड 19 जांच रिपोर्ट में उनमें इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उनके रक्तचाप और ऑक्सीजन के स्तर में लगातार गिरावट होने पर उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया था। उन्होंने बताया कि हालांकि मौलाना कल्बे सादिक की स्थिति गंभीर है मगर उसमें और गिरावट नहीं आयी है।
चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार आईसीयू में भर्ती डॉ. सादिक की निगरानी विशेषज्ञों की टीम कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि डॉ. सादिक को यूटीआई संक्रमण व सैप्टिक शॉक होने से स्थिति गंभीर है। उन्हें वेंटीलेशन, वेसोप्रेसर सपोर्ट व ऑप्टिमल एंटीबॉयोटिक दी जा रही है। गौरतलब है कि ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक पूरी दुनिया में अपनी उदारवादी छवि के लिये जाने जाते हैं।