घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक सुनहरा मौका लेकर आया है। पीएनबी अपने मेगा ई ऑक्शन में मकान, दुकान और प्लॉट खरीदने के लिए बेहतरीन अवसर दे रहा है। पीएनबी 15 मार्च यानी आज मेगा ई-नीलामी आयोजित कर रहा है. इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप बेहद सस्ते में घर, दुकान या ​प्लॉट खरीद सकते हैं। दरअसल, बैंक कर्ज में डूबी रकम को वापस लेने के लिए गिरवी रखी हुई प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम बातें।

15 मार्च 2021 को होने वाले पीएनबी के इस ऑक्शन में 6,350 रेसिडेंशियल, 1,691 कमर्शियल और 922 इंडस्ट्रीयल और 14 एग्रीकल्चरल प्रापर्टीज हैं

ये वो प्रापर्टीज हैं जो डिफॉल्ट की सूची में आ चुकी हैं। PNB ने ट्वीट कर इस नीलामी के बारे में जानकारी दी है।

पीएनबी में अपने ट्वीट में बताया, आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे! इससे पहले कि ये शानदार मौका आपके हाथ से फिसल जाए, इसे पकड़ लें। 15 मार्च 2021 को आयोजित हो रही PNB ई-नीलामी के जरिए रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी को सस्ते में खरीदें। अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://ibapi.in पर जाएं।

ऐसे समझें पूरा प्रॉसेस

दरअसल, बैंक जिन लोगों को कर्ज देता है, इसके लिए अपने पास गारंटी के तौर पर उनकी आवासीय संपत्ति या व्यवसायिक संपत्ति वगैरह गिरवी रखता है। अगर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है तो बैंक वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है। पीएनबी की संबंधित शाखाएं अखबारों और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिये विज्ञापन प्रकाशित करवाता है। इस विज्ञापन में संपत्तियों की नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं।

E-Auction में हिस्सा लेने की क्या है जरूरी

ई- नीलामी की नोटिस में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए ईएमडी यानी अर्नेंस्ट मनी जमा करके संबंधित बैंक शाखा में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाना होता है।
नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए। नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित बैंक शाखा में ईएमडी जमा करने और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे।
नीलामी के नियमों के अनुसार ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग इन कर बोली लगा सकते हैं।
इससे पहले कुछ दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक ने मेगा ई- ऑक्शन की शुरुआत की थी। इसमें भी लोगों को गाड़ी, घर और दुकान खरीदने के लिए शानदार मौका बैंक द्वारा दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here