2022 में मुख्यमंत्री योगी का ‘जीत का रुद्राक्ष’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई बार तारीफ कर उन राजनीतिक पंडितों को खास संदेश दिया, जो दोनों नेताओं के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन से लेकर कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, काशी सहित, यूपी ने पूरे सामथ्र्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। देश का सबसे बड़ा प्रदेश, जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी वेव को जिस तरह यूपी ने संभाला, सेकेंड वेव के दौरान यूपी ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वो अभूतपूर्व है। वरना यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार, इन्सेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किलें आती थीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया के अनेक बड़े-बड़े निवेशक आत्मनिर्भर भारत के महायज्ञ से जुड़ रहे हैं। इसमें भी उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। इसका एक बड़ा कारण है यूपी में योगी सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के लिए पहले भी योजनाएं तैयार होती थीं, लेकिन 2017 से पहले लखनऊ से रोड़ा लग जाता था। मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर काम को संभालते हैं। वह हर काम पर बारीकी से नजर रखते हैं और काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी यूपी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। पीएम मोदी ने कहा कि बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।