ईरान के नए राष्‍ट्रपति चुने गए इब्राहीम रईसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर इब्राहिम रईसी को बधाई. मैं भारत और ईरान के बीच मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’ इब्राहिम रईसी अब राष्‍ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि रायसी को शुक्रवार रात तक गिने जा चुके 90 फीसदी वोटों में 62 फीसदी हासिल हो चुके थे. इसके बाद तीन अन्य राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी.ईरान में यह सत्ता परिवर्तन ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ हुए परमाणु समझौते की बहाली को लेकर बातचीत चल रही है. रविवार को, ईरानी आंतरिक मंत्रालय ने घोषणा की कि अति  न्यायपालिका प्रमुख रायसी को ईरान का आठवां राष्ट्रपति चुना गया है.

ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का वक्त 2 घंटे बढ़ाया गया था, क्योंकि कुल वोटिंग 50 फीसदी से भी काफी कम रहने का अनुमान लगाया गया था. तमाम मतदाताओं ने वोट नहीं डालना मुनासिब समझा, क्योंकि चुनाव में 40 महिलाओं समेत 600 दावेदारों में छंटनी करके सिर्फ 7 प्रत्याशियों को अंतिम तौर पर अलग किया गया. इसमें सभी पुरुष उम्मीदवार थे.

साथ ही इन सात उम्मीदवारों में एक पूर्व राष्ट्रपति और एक पूर्व पार्लियामेंट स्पीकर शामिल थे.प्रेसिडेंट इलेक्शन में तीन अन्य प्रबल दावेदारों में  मोहसिन रेजाई, अमीरुहोसैन काजिजादेह हाशेमी और सुधारवादी अब्दुलनासिर हेमाती ने नतीजों के कुछ घंटों बाद ही हार स्वीकार कर रायसी को बधाई दे दी थी. चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और लोकप्रिय नेता महमूद अहमदीनेजाद को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here