लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोना संक्रमण होने के बाद भी लगातार प्रदेश के कामकाज में लगे हुए हैं। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों की बैठक ले रहे हैं और लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उधर मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर पीजीआई, लखनऊ अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से पीजीआई में रजिस्ट्रेशन किया गया है। एहतियातन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ पीजीआई में सीएम योगी के लिए बेड एलॉट किया गया है। जानकारी के अनुससार इमरजेंसी में 1506 वार्ड एटीसी में तीसरे फ्लोर पर एक बलॅक में 2 नंबर प्राइवेट बेड सीएम के लिए सुरक्षित कर दिय गया है। जरूरत पड़ने पर सीएम को एडमिट किया जाएगा।

इधर सीएम योगी लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठकें ले रहे है। आज ही सीएम योगी ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यही नहीं लखनऊ के बड़े अस्पताल केजीएमयू और बलरामपुर को डेडिकेडेट हॉस्पिटल के रूप में तैयार करने का फरमान सुनाया है। साथ ही नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here