नई दिल्‍ली। सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्‍स की स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कृषि पर सेस लगाया जाएगा। बजट में एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है। हालांकि इससे आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार ने साफ किया है कि सेस लगाने से पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी ।

इसके साथ ही वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में ऐलान करते हुए कहा है कि इनकम टैक्‍स की स्‍लैब जस की तस बनी रहेंगी। यानी इस बार इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि एग्री इंफा डेवलपमेंट सेस लगाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गयी। उन्होंने कहा कि घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने और वाहनों को सीएनजी मुहैया कराने के सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार कर 100 और जिलों को इसके दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सामान्य वहन क्षमता के नियमन की खातिर परिवहन प्रणाली आपरेटर (टीएसओ) की भी घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here