वाराणसी में मॉर्निंग वॉकर्स की परेशानियों से रूबरू हुए एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह

विकास यादव

गुड मॉर्निंग बनारस…, अक्सर एफएम रेडियाे पर सुनाई देने वाली ऐसी बोली अब पुलिस भी बोलती नजर आएगी। सुबह-ए-बनारस के गंगा घाटों, पक्के महाल की गलियों, मंदिर, पार्कों और फुटपाथ पर मॉर्निंग वॉक करने वालों से पुलिस गुड मार्निंग करने के साथ फूल भेंट करेगी और सुरक्षा का अहसास कराएगी।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत गुड मॉर्निंग बनारस अभियान की शुरूआत की गई है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं, युवतियों, व्यापारियों, उद्यमियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सादे कपड़ों में मौजूद रहेगी। जिसका उद्देश्य मॉर्निंग वॉकर्स को अपराधियों से सुरक्षित रखना है। जिसकी शुरुआत एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने कर दी है। वाराणसी के मॉर्निंग वॉकर्स ने पुलिस के इस अभियान की जमकर सराहना की है।

सुबह ए बनारस शहर में अब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की पुलिस हिफाजत करेगी। दरसल, कई बार सुबह टहलने के समय तक घात लगाए बैठे लुटेरों, स्नेचरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इस अभियान की शुरुवात शनिवार को कर दी। सुबह मॉर्निंग वॉक के समय विभिन्न थानों की पुलिस सादी वर्दी में टहलने वाले सभी स्थानों व पार्कों में घूमती नजर आएगी। इसके लिए शहर के सभी वाकिंग पार्कों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने गंगा घाट के अलावा सभी पार्कों व मॉर्निंग वॉक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ऐसे समय पर सादी वर्दी में पुलिस संदिग्धों पर नजर रखेगी ताकि घटना न होने पाए।

एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने कंपनी बाग, मछोदरी पार्क, स्वामीनारायण मंदिर के अलावा बनारस के पक्के महाल की गलियों के साथ ही गंगा घाट पर टहलने वाले लोगों से मिलकर सुरक्षा प्रदान करने का विश्वास भी दिलाया। एसीपी ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध, महिलाओं और बच्चों से बात की गई। लोगों को फूल देकर गुड मॉर्निंग बनारस कहा गया। साथ ही बताया गया है कि सादे कपड़ों में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात है, जो सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here