Britain ब्रिटेन की प्रतिष्ठित Oxford University ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैश्विक महामारी Covid-19 से निबटने में भारत के lockdown लॉकडाउन को सबसे कारगर कदम बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी एक research रिसर्च में कहा है कि भारत ने इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए समय रहते सही कदम उठाए। 

गौरतलब है कि Corona कोरोना का देश में प्रसार रोकने के लिए Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन 14 April को समाप्त होने वाला है। देश में अभी तक कोरोना के 6761 मामले सामने आए हैं और इस खतरनाक बीमारी की वजह से 206 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Media reports के अनुसार शोध में कहा गया है कि भारत में जिस तरह से समय रहते लॉकडाउन किया गया और अन्य कदम उठाए गए उनका 100 फीसदी positive result सकारात्मक परिणाम रहा है, वहीं America द्वारा कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए किए गए 67 फीसदी उपाय ही सफल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इस खतरनाक virus वायरस की वजह से अभी तक 16 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं और साढ़े चार लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं।  कोरोना का सबसे ज्यादा कहर Italy इटली में टूटा है जहां 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here