नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों को मौत हो गई। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। सीडीएस रावत समेत 14 भारतीय वायुसेना के जवानों के निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। लेकिन पड़ोसी लेकिन दुश्मन मुल्क पाकिस्तान ने सीडीएस रावत की मौत पर एक बार अपना शर्मनाक चेहरा दुनिया को दिखाया।

बुधवार दोपहर घटना के बाद जब सिर्फ हेलिकॉप्टप के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई थी तब पाकिस्तान के लोग ट्विटर पर इस बात के लिए दुखी थे कि आखिरकार इस हादसे में बिपिन रावत की मौत क्यों नहीं हुई और जैसे ही रावत और उनकी पत्नी की मौत की खबर सामने आई, एक ट्विटर यूजर ने दुर्घटना पर खुशी जाहिर करते हुए इसे जश्न का दिन बताया. इस्लामाबाद के रहने वाले मुहम्मद अकिफ ने रावत के लिए “नरक” की कामना की और उनके लिए अपशब्द भी कहे।

यह मौत हमारे लिए मिनी ईद है

एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता, जिसके बायो में लिखा है कि वह “हिंदुत्व प्रशंसक” नहीं है और खुद को एक मुस्लिम के रूप में पहचानता है, ने कहा कि रावत की मृत्यु पर दुखी होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि कोई और उनकी जगह लेगा. उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए मिनी ईद है। ”

मौत की खबरों का मजाक उड़ाते हुए मीम्स शेयर किए।
बिपिन रावत की मौत की खबर को शेयर करते हुए पाकिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इसके पीछे भारतीय वायुसेना का हाथ है। एक यूजर ने लिखा, दुर्घटना के पीछे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं क्योंकि वह 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं।

पाकिस्तानी सेना ने घडिय़ाली आंसू बहाया

पाकिस्तानी सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ) भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here