यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का ऐलान कर चुके ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों की दुखती रग पर हाथ रखा। भाजपा से ज्यादा विपक्षी दलों पर हमला किया। कांग्रेस-बसपा और सपा को यूपी में मुसलमानों की बदहाली के लिए दोषी करार दिया।

ओवैसी ने कहा कि मजलिस का पैगाम यूपी के घर-घर तक पहुंच चुका है। यूपी का मुसलमान लाचार और परेशान है। सबको बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए लेकिन मुसलमान को उसका हिस्सा नहीं मिला। यूपी में कोई कम पढ़ा है तो वो मुसलमान है। ओवैसी ने कहा कि इतनी भारी भीड़ एक पैगाम दे रही है। ओवैसी ने लोगों का आह्वान किया कि आप लोग मौका परस्त सरकारों को जड़ से उखाड़ दें।

यूपी भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां हर बिरादरी की सियासी ताकत है और पहचान है। सभी की आवाज सुनी जाती है। यूपी में अगर किसी की सियासी लीडरशिप नहीं है, किसी की आवाज नहीं सुनी जाती तो वह है मुसलमान। अगर किसी के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह यूपी का मुसलमान है। यूपी में हर किसी को अपना अपना हिस्सा मिल गया। अगर किसी को उसका हिस्सा नहीं मिला तो वह यूपी का मुसलमान है।

ओवैसी ने कहा कि आपको अपना हिस्सा इसलिए नहीं मिला क्योंकि सेकुलरिज्म के झूठे वादे पर आपने अलग अलग पार्टियों को वोट दिया। कभी कांग्रेस को वोट देकर उनके नेताओं को सांसद, विधायक, मंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री भी आपने बनाया। आपने बसपा-सपा को वोट दिया और उनका मुख्यमंत्री बनाया। आज इन लोगों के सामने आपके आंसू तक की कीमत नहीं है।

ओवैसी ने कहा कि यूपी में अगर सबसे कम पढ़ा लिखा कोई है तो वह यहां का मुसलमान है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यहां का मुसलमान बदहाल है तो उसके लिए जिम्मेदार ओवैसी है? यूपी की जेलों में दलितों के बाद सबसे ज्यादा कोई बंद है तो वह मुसलमान है। हमें अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। हमें खुद से पूछना चाहिए कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। ओवैसी ने कहा कि फिरकापरस्ती को हराना है लेकिन उनको हराने का मतलब यह नहीं कि खुद हार जाएं। अगर मजलिस का प्रत्याशी विधायक बनेगा तो बीजेपी को शिकस्त दे पाएंगे। मजलिस किसी को काटने नहीं आती, लोगों को जोड़ने का काम करती है।

ओवैसी ने सबसे ज्यादा हमला सपा और अखिलेश यादव पर किया। ओवैसी ने कहा कि आपको बीजेपी, मोदी-योगी के नाम पर डराया जाएगा लेकिन हम तो योगी से लड़ने ही यूपी आए हैं। बीजेपी को हराना मजलिस का मकसद है। हम कभी किसी मजहब या बिरादगी के खिलाफ न बोले हैं न बोलेंगे। यूपी में दस फीसदी यादव हैं, 19 फीसदी मुसलमान लेकिन मुख्यमंत्री उनका ही बनेगा। हमको चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी।

ओवैसी ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि समाजवादी पार्टी से क्यों नहीं बात करते। हम कहते हैं कि अखिलेश से आप पूछो, बात करने को तैयार हैं तो बात करेंगे। मैंने कह दिया है कि जिस तरह सपा में मौजूद मुसलमानों के साथ व्यवहार किया है, उसी तरह करोगे तो बात नहीं होगी। बातचीत केवल बराबरी पर होगी। हिस्सेदारी पर बात हो रही है। आप मुझे खैरात नहीं देंगे, मेरा हक है, मैं हासिल करुंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here