पाकिस्तान में पूरी तरह से नाकाम हो चुके और सेना के हाथों की कठपुतली बन चुके इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने बड़ा हमला बोला है। इमरान खान पर पाकिस्तान की सभी विपक्षी दलों ने देश बेचने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों का कहना है कि इमरान खान ने विदेशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से इतना खरबों रुपये का कर्ज लिया है और उसके बाद भी देश के पास दो वक्त की रोटी खाने को नहीं है।
पाकिस्तान के बड़े नेताओं में से एक और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान की सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट और नकली है और इमरान खान की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पाकिस्तानी की सभी दल एक साथ इस्लामाबाद में मार्च निकालेगी। शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि इमरान खान सरकार को बेनकाब करने के लिए राजधानी इस्लामाबाद तक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें पाकिस्तान की सभी विपक्षी दल शामिल होंगे। इससे पहले शहबाज शरीफ ने कराची में भी विशालकाय रैली निकालकर इमरान खान सरकार की जमकर आलोचना की थी।
पिछले हफ्ते भी इमरान खान सरकार ने आईएमएफ से 2 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। इसके अलावा 3 अरब डॉलर का कर्ज चीन ने पाकिस्तान को दे रखा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान खान की सरकार पिछले तीन सालों में करीब 12 अरब डॉलर का कर्ज ले चुकी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) यानि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा कि, “हम महंगाई को खत्म करने और इस नकली और भ्रष्ट सरकार को राजनीतिक रूप से दफनाने के लिए हजारों लोगों के साथ इस्लामाबाद तक रैली निकालंगे”।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शहबाज शरीफ ने रविवार को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान पर कराची के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में नाकामयाब रहने का आरोप लगाया और पाकिस्तान में गरीबी और बेरोजगारी में वृद्धि के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। शरीफ ने कहा, “झूठे वादों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।” सरकार के दावों के बावजूद नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने कहा कि, खाद्य पदार्थों और बिजली की कीमतें आसमान छू गई हैं, जबकि “इमरान खान अपने 350-कनाल बनी गाला महल में बैठकर पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना की बात करते हैं”।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर पीडीएम को मौका दिया गया तो महंगाई फिर घटेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं होंगी। आपको बता दें कि इमरान खान की सरकार पर पाकिस्तान में कई गंभीर आरोप है। खुद इमरान खान के ऊपर विदेशों से पैसे लेने का आरोप है और पाकिस्तान के पत्रकारों का कहना है कि अगर सही तरह से जांच की गई तो इमरान खान जेल में होंगे। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां इमरान खान की सरकार को सेना द्वारा चुनी हुई सरकार बताती है।
आपको बता दें कि कि पीपीपी के बिना पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की यह पहली बड़ी रैली थी, जिसने देश में विपक्षी गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। कराची में विशालकाय रैली के बाद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पीडीएम ने ऐलान किया है कि वो अगले महीने से पूरे पाकिस्तान में इमरान खान को बेनकाब करने के लिए रैलियां निकालेगी और सरकार विरोधी अभियान चलाएगी। पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में इकलौता देश है, जिसका इमरान खान ने बेड़ा गर्ग कर दिया है, जबकि दूसरे देश लगातार उन्नति कर रहे हैं। पीडीएम नेता ने कहा कि इमरान खान को सत्ता से हटाकर ही पाकिस्तान को विकास के रास्ते पर लाया जा सकता है।
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सेना ने धांधली के जरिए इमरान खान की पार्टी को जिताया है और इमरान खान को सत्ता में बिठाया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इमरान खान सेना का तोता हैं। वहीं, इमरान खान पर देश की सांप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ाने का भी आरोप है। इसी साल तहरीक-ए-लब्बैक ने पाकिस्तान में जमकर बवाल काटा था। वहीं, पाकिस्तान की सिविल सोसाइटी का आरोप है कि तालिबान को समर्थन देकर इमरान खान ने पाकिस्तान के अंदर कट्टरपंथी ताकतों को जमकर हवा दे दी है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने तो यहां तक कहा कि, इमरान खान ने तालिबान को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान होने वाला है।