दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की जानकारी मिली है। यह घटना 4 मई को हुई। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, झगड़े में एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि कुछ घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है।

बताया जाता है कि उसे काफी पीटा गया इस वजह से उसकी मौत हो गई। उसके दो दोस्तों को स्टेडियम के बाहर पीटा गया। मामले में एक ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान की भूमिका की जांच भी हो रहा है। पुलिस ने अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है। वह स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। छत्रसाल स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात है। बताया जाता है कि पहलवानों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इससे पहले भी दोनों गुट कई बार टकरा चुके थे।

सामने आया सुशील कुमार का बयान

झगड़े के बारे में दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने एएनआई को बताया, ‘वे हमारे पहलवान नहीं थे। यह घटना 4 मई को रात में हुई। हमने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग कूदकर अंदर आए हैं और झगड़ा किया है। इस घटना से स्टेडियम का कोई कनेक्शन नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here