वाराणसी। आमतौर पर पुलिस वालों का नाम आते ही मन में जो छवि बनती है वो होती है डर की। दरअसल ये छवि कुछ पुलिसवालों की वजह से बनती है, लेकिन कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी दिलोजान से करते हैं। ऐसी बानगी शहर के प्रमुख चौराहें चौकाघाट के पास नजर आई। जिसमें अपनी सेवा में तैनात यातायात जवान पवन यादव व राजशेखर सिंह बारिश में भींगकर शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे।
दरसल, ट्रैफिक कांस्टेबल पवन, राजशेखर, ओपी सिंह व आशीष तिवारी व्यस्त रहने वाले चौकाघाट चौराहे पर ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी। उन्होंने खुद के भीगने की परवाह नहीं करते हुए ट्रैफिक का संचालन पूरी जिम्मेदारी से किया। इस दौरान उनके पास रेनकोट भी नहीं था और वीडियो में वे पूरी तरह भीगे हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर यातायात पुलिस के सचल दस्ता प्रभारी पीताम्बर सिंह भी अपने हमराहियों संग वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में अपनी सहभागिता कर्तव्य निष्ठ होकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है। जिसमें बारिश की रिमझिम फुहारों व मूसलाधार बरसात की झड़ी में भी यातायात सुगम बनाने में लगे है। आलम यह है कि इन्हें बारिश में भींगकर ड्यूटी करते हुए आसानी से शहर के भीतर देखा जा सकता है विडंबना यह है कि इन्हें बारिश से बचाव के लिए रैनकोट छाता व अन्य किसी तरह का कोई भी उपकरण मुहैय्या नही कराया गया। फिर भी जिला पुलिस व यातायात विभाग द्वारा अपने विभाग के जवानों के लिए कोई भी पहल नही कर पाई है। इसका दंश पुलिसकर्मियों को उठाना पड़ रहा है।