https://www.instagram.com/p/CN2Wy2XnA8g/?igshid=6s9pevhv0kzr
बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वालीं अर्शी खान के साथ हाल ही में एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हो गया कि एक्ट्रेस घबरा गईं। दरअसल, अर्शी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स आता है और अर्शी से सेल्फी क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करता है।
अर्शी भी मान जाती हैं और सेल्फी क्लिक करती हैं, लेकिन सेल्फी क्लिक करने के बाद वह शख्स अर्शी का हाथ पकड़ता है और उनके हाथ पर किस कर देता है। अर्शी शख्स की इस हरकत से घबरा जाती हैं और फिर पीछे चली जाती हैं। फोटोग्राफर अर्शी से पूछते हैं, ये क्या हो गया है मैडम?
अर्शी तब भी शॉक्ड सिचुएशन में होती हैं और फिर कहती हैं, चलो-चलो अब यहां से। अर्शी उस वक्त यकीन ही नहीं कर पा रही थीं उनके साथ हुआ क्या। अर्शी के इस वीडियो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है।
अर्शी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसमें वह सीरियल ‘जोधा अकबर’ फेम रवि भाटिया के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
![](https://nation-today.com/wp-content/uploads/2021/04/20210315_141126-01-01-2-1024x523.jpeg)
अर्शी ने बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से पहले इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर लिया था, लेकिन फिर बिग बॉस शो में जाने की वजह से उन्हें बीच में शूट को छोड़ना पड़ा था फिर शो से बाहर आने के बाद अर्शी ने वापस काम शुरू किया और जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अर्शी की ये वेब सीरीज यंग जनरेशन को काफी पसंद आएगी। इस सीरीज को अनिरुद्ध कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।
अर्शी का होगा स्वयंवर
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि राखी सावंत की तरह ही अर्शी खान भी टीवी पर अपना स्वयंवर रखेंगी। दरअसल, जिस चैनल पर अर्शी का स्वयंवर होगा उन्हें ऐसी चेहरे की तलाश थी जो शो को अच्छी टीआरपी दे सके और अर्शी खान जिस शो में हो उस शो की टीआरपी ना बढ़े ऐसा कैसे हो सकता है। इसी वजह से मेकर्स ने फाइनल किया कि वह टीवी पर अर्शी का स्वयंवर रखेंगे।
अर्शी ने मेकर्स को बता दिया है कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए और उसी के हिसाब से मेकर्स अब कंटेस्टेंट्स को चुनेंगे। खबर ये भी है कि शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते हैं। अब फैंस भी अर्शी का स्वयंवर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।