वाराणसी। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां बीजेपी कार्यकर्ता गांवों में सेवा संगठन कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं विरोधी दल इसे नाकामी के सात साल बता रहे हैं। इसी बीच वाराणसी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अजय राय ने जनता को सरकार द्वारा किए वादों की याद दिलाई है।

अजय राय ने मोदी सरकार की सात परेशानियों का जिक्र किया है। इसमें बेरोजगारी, महंगाई से लेकर कोरोना काल में हुई परेशानियां शामिल हैं। अजय राय ने कहा, ‘मोदी तेरे सात साल में जनता हुई बेहाल।’ राय साहब ने केंद्र सरकार की जीएसटी, नोटबंदी पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा काला धन वापस लाने, बेरोजगारी दूर करने को लेकर भी हमला किया है।

कोरोना से मृत लोगों के लिए किया पिंडदान

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के फलस्वरूप कोरोना महामारी के दौरान असमय काल के गाल में समाए मृत आत्मा की शांति के लिए जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पिशाचमोचन कुंड पर विधि-विधान से श्राद्धकर्म करके पिंडदान किया। श्राद्धकर्म पुरोहित मुन्नालाल पांडेय, महेंद्र पंडित, प्रदीप पांडेय के देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

अजय राय ने कहा कि सरकार का सात वर्ष का कार्यकाल बीत गया, वहीं इन सात सालों में भाजपा सरकार ने कांग्रेस के 70 सालों के मेहनत पर पानी फेर दिया। जब अस्पतालों में लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे तब सरकार मूकदर्शक बनी थी। अब देश में वैक्सीन की किल्लत हो गयी है। गत एक वर्ष से देश में कोरोना का तांडव चल रहा है। इधर केंद्र सरकार ने कोरोना पर विजय प्राप्त करने की घोषणा कर दिया।

ऑनलाइन दिया धरना

रविवार सुबह 11 बजे सभी कांग्रेस और फ्रंटल दल के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ऑनलाइन धरने में जुड़े। इसमें वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विचार रखा। धरने के अंत में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित किया। इसमें बनारस से पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, सतीश चौबे, विजय शंकर पांडेय, विजय शंकर मेहता, शैलेंद्र सिंह, प्रजानाथ शर्मा जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here