वाराणसी। काशी रक्तदान कुम्भ समिति की आज टकटक पुर स्थित KRK कोर सदस्य संजय राय के निवास पर सम्पन्न बैठक में अध्यक्ष कैप्टन रजनीश पांडेय ने कहा कि वर्तमान में किसी भी ब्लड बैंक में कोई भी हेल्प लाइन (सहायता नम्बर) सुचारू रूप से काम नही करता है। जिससे आपात काल मे विशेष रक्त ग्रुप की जरूरत पड़ने पर मरीज के तीमारदार बहुत ही परेशान रहते है।

सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि 24 जनवरी को वाराणासी के 5 ब्लड बैंक के साथ काशी रक्तदान कुम्भ तथा वाराणासी के सभी रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी भवन – महमूरगंज, एपेक्स हॉस्पिटल – चित्ताईपुर, पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल – पांडेयपुर, होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल – लहरतारा में एस डी पी डोनेशन किया जायेगा।

बैठक में कार्य की जिम्मेदारी देते हुए कोषाध्यक्ष ने बताया कि होमी भाभा में प्रदीप इसरानी, एपेक्स हॉस्पिटल में मनीष पाण्डे, अमित उपाध्याय, पंडित दीनदयाल में सिविल डिफेन्स से संजय राय – डिवीजिंल वार्डेन, शिवम गुप्ता तथा माहेश्वरी भवन – महमूरगंज में असिस्टेंट गवर्नर ब्लड डोनेशन – राजेश गुप्ता, रो सी के गांगुली, एजी शिवानन्द सिंह, एजी संजय श्रीवास्तव, एजी मनीष अग्रवाल, एजी सजंय गुप्ता, एजी मनीष राज, एजी राजीव जयपुरिया, एजी डी एम गुप्ता एवं मण्डल सचिव दीपक अस्थाना , दिलीप पांडेय सिविल डिफेन्स – आई सी ओ देखेंगे।

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संजय राय ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here