सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कांग्रेस के मजूदर संगठन इंटक के स्थापना दिवस के समारोह का है, जिसे सीएम वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत प्रदेश की कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान में कोरोना के हालात का जिक्र करते हुए लोगों से लॉकडाउन की तरह ही रहने को कहा था। उन्होंने ‘ रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े’ के तहत लोगों से घर पर रहने की अपील की, लेकिन वे इसका नाम भूल गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक ‘जनअनुशासन पखवाड़ा’ लगाया है। लेकिन सीएम अशोक गहलोत इसका जिक्र करते हुए नाम ही भूल गए। कुछ समय बाद उन्हें एक स्लिप पर लिखकर नाम दिया गया, जिसे देखकर उन्होंने सही नाम लिया। इस लाइव वीडियो की वो क्लिप जिसमें सीएम गहलोत अपने द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का नाम भूल जाते हैं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसकी वजह से अशोक गहलोत को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here