ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों और पत्नियों के लिए मधु बाबू पेंशन योजना के तहत 15 दिन के भीतर पेंशन स्वीकृत की जाए। पटनायक ने अपने निर्देश में अधिकारियों से ऐसी विधवाओं और अनाथों की शीघ्र पहचान करने और मधु बाबू पेंशन योजना के तहत 15 दिन के भीतर पेंशन स्वीकृत करने को कहा। मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन का अग्रिम भुगतान करने के भी निर्देश दिए। पटनायक ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में आईसीयू और एचडीयू तथा ऑक्सीजन की खपत पर दबाव में कमी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह तक राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार हो जाएगा। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही पूरे राज्य में लॉकडाउन को एक जून से बढ़ाकर 17 जून तक कर दिया है और राज्य भर में सप्ताहांत बंद जारी रखने का फैसला किया है। पटनायक ने अधिकारियों को कोरोना महामारी के दौरान ब्लैक फंगस, बच्चों की देखभाल और महामारी की संभावित तीसरी लहर के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here