पूर्णिया। बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भावुकता से भरा ऐलान किया कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है।

नीतीश ने कहा कि- ‘जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा। ये मेरा अंतिम चुनाव है। और अंत भला तो सब भला।’

WATCH आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला: पूर्णिया में बिहार के सीएम नीतीश कुमार #BiharElections2020 pic.twitter.com/nFWvC38ToC

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2020

 बिहार में औद्योगिक नीति लागू की जाएगी

इससे पहले सीएम नीतीश ने कटिहार में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के होने वाले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर इस बार एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार में अगले पांच साल में औद्योगिक नीति लागू की जाएगी। जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।  बिहार में औद्योगिक नीति लागू होने के बाद बिहार से पलायन समाप्त हो जाएगा। नीतीश कटिहार के हफलागंज माध्यमिक उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने  कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर चल रहा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार की बात करते हैं और एनडीए बिहार के करोड़ो परिवार की बात करता है। अब बिहार के लोगों को चुनना है कि उन्हें कौन सरकार चाहिये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here