अधिकारियों ने किया फांसीघर का मुआयना

निर्भया के दोषियों की फांसी में अब जबकि महज तीन दिन बाकी रह गये हैं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें फांसी के तख्ते पर लटकाने की प्रक्रिया फिर से तेज कर दी है। मंगलवार को जल्लाद पवन डमी को फांसी पर लटका कर रिहर्सल करेगा। इससे संबंधित तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारी फांसीघर का मुआयना करने पहुंचे। उनके साथ जेल के अधिकारी भी थे। इस दौरान फांसीघर की सफाई के साथ प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारी करीब एक घंटे तक फांसीघर का मुआयना करते रहे।

जेल सूत्रों के मुताबिक, फांसी की तैयारी जेल मैनुअल के मुताबिक ही की जाती है। इसके तहत ही लोनिवि के अधिकारी जेल नंबर तीन में स्थित फांसीघर का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान फांसीघर की सफाई भी कराई गई। मंगलवार दोपहर तक जल्लाद पवन भी तिहाड़ जेल पहुंच जाएगा। इस बार जल्लाद को तीन दिन पहले तिहाड़ जेल बुला लिया गया है। वह दो दिन तक फांसी का ट्रायल करेगा। फांसी के दिन किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए यह किया जा रहा है। 

जेल सूत्रों के मुताबिक, फांसीघर का मुआयना करने के दौरान जेल अधिकारियों ने बक्सर से मंगाई गई फंदे की रस्सी की भी जांच की। रस्सियों को एक बॉक्स में रखा गया है। इससे पहले ट्रायल के दौरान इन रस्सियों को मुलायम रखने के लिए मक्खन और केले का लेप चढ़ाया जा चुका है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, रस्सी पूरी तरह से ठीक है। तिहाड़ जेल आने के बाद जल्लाद इन रस्सियों को और मुलायम करेगा। फिर इन्हीं से डमी के ट्रायल के बाद दोषियों को फांसी दी जाएगी। वैसे रिहर्सल पहले भी दो बार हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here