सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
वाराणसी। भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब यात्री रात के समय में अपना मोबाइल फोन या लैपटॉप ट्रेन में चार्ज नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने ये फैसला ट्रेन में आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
रात में चार्जिंग प्वॉइंट रहेंगे ऑफ
पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है। इस फैसले के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
मेन स्विचबोर्ड से बंद की जाएगी लाइट
हाल की घटनाओं के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने कई कदम उठाये हैं। यह एक एहतियाती उपाय है और इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने इस तरह के आदेश जारी किए थे। इन बिंदुओं के लिए मुख्य स्विचबोर्ड से बिजली 11 बजे से 5 बजे तक बंद कर दी जाएगी।
इस घटना की वजह से लिया गया फैसला
बता दें, इसी महीने बीते 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। यह आग एक कोच से शुरू हुई और देखते ही देखते 7 कोच तक फैल गई। लेकिन इस घटना ने रेलवे को चौकन्ना कर दिया है, जिसके बाद अब रेलवे सख्ती बरत रहा है।