देशभर में लगातार रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET PG 2021) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करके इस बात के जानकारी दी है।

यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 14 अप्रैल को नीट पीजी 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड (NEET PG 2021 Admit card) जारी कर दिए थे। यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब छात्रों को नए तारीख का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर उठी मांग

छात्रों ने सोशल मीडिया पर #postponeneetpg का अभियान चलाया है। कई छात्र संगठन भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। पहले भी उम्मीदवारों के एक ग्रुप ने परीक्षा कराने वाली संस्थान ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को पत्र लिखकर इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए कहा था। इसके बावजूद, NBE ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 14 अप्रैल को NEET PG एडमिट कार्ड जारी कर दिया। अब परीक्षा को टाल दिया गया है।

18 अप्रैल को होने वाली थी NEET PG परीक्षा

नीट पीजी की परीक्षा में केवल तीन दिन शेष रह गए थे। ऐसे में कई अभ्यर्थी परीक्षा को स्थगित कराने के लिए कोर्ट में PIL दाखिल करने को भी तैयार थे। इस परीक्षा में तकरीबन 2 लाख से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं। अब छात्रों को नए तारीख का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here