वाराणसी। किसी भी आपदा में सबसे आगे आकर काम करने वाली एनडीआरएफ कोरोना की महामारी में भी मोर्चा संभाल रही है। जागरुकता फैलाने से लेकर जरूरतमंदों को राशन देने और सैनिटाइजेशन का काम सांस्कृतिक संकुल स्थित एनडीआरएफ की ग्यारहवीं बटालियन कर रही है। फिलहाल एनडीआरएफ शहर व गलियों को सैनिटाइज करने में जुटी है। 6-6 लोगों की दो टीम रोजाना करीब दो हजार लीटर केमिकल का छिड़काव कर रही हैं। इतना ही नहीं छिड़काव के साथ लोगों को कोरोना से बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज एन.डी.आर.एफ़. टीम ने माता आनंदमयी अस्पताल और रविन्द्रपुरी स्थित कीनाराम आश्रम व आसपास के इलाके को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया। बनारस की संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती, जिसके चलते एन.डी.आर.एफ़. की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया।

11 एनडीआरएफ, वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें। इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here