हैदराबाद । भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए एला ने कहा कि कंपनी कोविड-19 के लिए एक और टीके पर काम कर रही है। यह नाक के जरिये दी जाने वाले ड्रॉप के रूप में होगा। यह टीका अगले साल तक तैयार हो जाएगा।

एला ने कहा, ‘हमने कोविड-19 के टीके के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ भागीदारी की है। इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक दुनिया की एकमात्र टीका कंपनी है जिसके पास जैव सुरक्षा स्तर-3 (BSL3) उत्पादन सुविधा है। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने पहले और दूसरे चरण के परीक्षण का अंतरिम विश्लेषण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। कंपनी  26,000 भागीदारों पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने जा रही है।

आईसीएमआर-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) के साथ भागीदारी में कर रही है।सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने दो अक्टूबर को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी थी।

एला ने कहा, ‘हम एक और वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. यह नाक के जरिये दी जाने वाली ड्रॉप के रूप में होगी। मुझे लगता है कि अगले साल तक हम यह वैक्सीन आबादी को उपलब्ध करा पाएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here