पंजाब की रोपड़ जेल से बुधवार की सुबह बांदा जेल पहुंचे माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की मेडिकल जांच की गई। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से फिट बताया है।
जेल अधीक्षक पीके त्रिपाठी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य से सम्बंधित जांच के बाद उसे बैरक में दाखिल किया गया। उसकी सभी जांच सही आई है। मुख़्तार को फ़िलहाल बैरक नंबर 16 में रखा गया है। मुख़्तार अपने बैरक में बिलकुल तनहा है, उसके साथ कोई अन्य कैदी नहीं है। इससे पहले बांदा जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए।
बांदा जेल की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक ड्रोन कैमरा ,5 बॉडी वॉर्न कैमरे और 30 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार के आसपास जाने वाला हर जेल कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस रहेगा ताकि उसके और मुख्तार के बीच हुई बातचीत और व्यवहार की रिकॉर्डिंग हो सके। जेल की निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरा भी लखनऊ से भेजा गया है। वहीं मुख्तार अंसारी की बैरक और आसपास के इलाके को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है।