नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में प्रदर्शनकारियों के घुसने और वहां निशान साहिब फहराने को लेकर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने दुख जताया है। सनी देओल ने एक ट्वीट में कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है। बता दें लाल किले में हुई हिंसा को भड़काने के लिए दीप सिद्धू का नाम सामने आया है।
भाजपा सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि –
मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है ।इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे ,मैं जानता हूँ कई लोग इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं ।वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे उनका अपना ही ख़ुद का कोई स्वार्थ हो सकता है। दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक़्त मेरे साथ था ,लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो ख़ुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है, मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूँ और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यक़ीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुँचेगी।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को, Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है.
जय हिन्द.।