भोपाल: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने चीन पर करारी चोट करते हुए प्रदेश में विदेशी पटाखों (foreign पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर राज्य में विदेशी पटाखों की बिक्री, उपयोग और स्टॉक पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ एक बैठक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के `vocal for local’अभियान को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही राज्य में चीन समेत अन्य देशों से आने वाले विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।

सीएम के निर्देश के बाद राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने विदेशी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध का सर्कुलर जारी कर दिया।सर्कुलर में कहा गया है कि बिना लाइसेंस से चीनी या अन्य विदेशी पटाखों का आयात, स्टॉक और बिक्री करना पूरी तरह गैर-कानूनी रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।इस अधिनियम के तहत अवैध पटाखों की बिक्री, आयात और स्टॉक करने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है।

लव जेहाद पर भी कानून बनाने की तैयारी

इसी बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में धर्म परिवर्तन के लिए लव जेहाद की घटनाओं को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे इस संबंध में कानून बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करें। जिसे विधान सभा में पेश करके राज्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here