दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीती 4 मई को 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके साथी अजय बक्‍करवाला से दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सुशील की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मीडिया रिपोर्टिंग में रोक की मांग की है। बुधवार सुबह रोहिणी जिला पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस ने चारों को अपराध शाखा को सौंप दिया।

सुशील की मां ने कहा है कि इस केस में मीडिया ट्रायल चल रहा है। उनका कहना है कि सुशील ने राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रहा है। हालांकि सुशील के वकील बीएस जाखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। जाखड़ का कहना है कि जब उन्होंने सुशील की मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने भी इससे इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here