कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि विचारणीय बिंदु तो है। दोनों की विचारों में समानता तो है। असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर पर लिखा हुआ था कि सात सालों में ओवैसी के घर ना सीबीआई की रेड पड़ी न उसके किसी भाषण पर एफआईआर हुई।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों की तरफ से कई मौकों पर ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी बताया जाता रहा है। बिहार चुनाव में भी जब ओवैसी की पार्टी को सीमांचल के क्षेत्र में सफलता मिली थी तो उनके ऊपर बीजेपी को जीत में मदद करने का आरोप लगा था। हालांकि असदुद्दीन ओवैसी तमाम आरोपों का लगातार विरोध करते रहे हैं।

गौरतलब है कि पेगासस मामले के बाद से विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी लगातार हमले हो रहे हैं। साथ ही दिग्विजय सिंह भी लगातार एक्टिव रहे हैं। संसद में मानसून सत्र के दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के साथ देखा गया था। । अक्सर एक दूसरे पर तल्ख राजनीतिक टिप्पणियां करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी और दिग्विजय सिंह, दिल खोलकर मिलते नजर आए थे। इस दौरान स्वामी, दिग्विजय सिंह की किसी बात पर ठहाका लगाते हुए भी दिखाई दिए।

चर्चाओं का सिलसिला उस वक्त भी जारी रहा, जब सुब्रमण्यम स्वामी कार में सवार हो चुके थे। कार में बैठने के बाद दिग्विजय सिंह को वह अपने फोन में कुछ दिखाते हुए नजर आए। राजनीतिक कारणों से भले ही नेताओं के बीच मनमुटाव प्रतीत होता हो लेकिन सदन में यह नेता अक्सर एक दूसरे का सामना, आदर-सत्कार, मुस्कुराहट और हंसी के साथ करते हैं।

बताते चलें कि पेगासस को लेकर मानसून सत्र में जमकर हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद शांतनु सेन को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था, उन्होंने आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के हाथ से उस बयान की कॉपी छीनकर फाड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here