केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के तहत शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे। अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे की शुरूआत उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। शाह के इस दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी सहित सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने आज कई कार्यक्रमों में शिरकत की जिसके बाद वह मिदिनापुर में आयोजित पार्टी की रैली में पहुंचे। यहां टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी सहित विभिन्न दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर उनकी सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
टीएमसी के 11 विधायक, एक मौजूदा और एक पूर्व सांसद बीजेपी में शामिल
मिदिनापुर। टीएमसी के ग्यारह विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। विधायक हैं शुभेन्दु अधकारी, तापसी मंडल ( सीपीएम), अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता,दिपाली बिस्वास, सुकरा मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनर्जी मैती।
पूर्व बर्दवान के टीएमसी सांसद, सुनील मंडल और पूर्व सांसद दशरथ तिर्की उन लोगों में शामिल हैं, जो मिदनापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
शुभेंदु अधिकारी बोले- बीजेपी जो आदेश देगी उसे पूरा करूंगा
बीजेपी में शामिल होने पर टीएमसी पर बरसते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा की टीएमसी में लोकतंत्र नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो आदेश करेगी वो पूरा करूंगा। उन्होंने कहा, ‘आज मै बीजेपी परिवार का सदस्य बन गया हूं। उन्होंने कहा कि इस बंगाल की धरती पर अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी कहा जा रहा है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम पहले भारतीय हैं। अगर बंगाल को बचाना है तो सबसे पहले बंगाल को मोदी के हाथों में सौंपना है। मैं टीएमसी को चेतावनी देता हूं कि 2021 के चुनाव में जो वो नहीं चाहते हैं वही होने वाला है।’
बीजेपी में शामिल ममता बनर्जी के करीबी और टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी पश्चिमी मिदिनापुर में आयोजित रैली के मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अमित शाह के पैर छूए और फिर बीजेपी झंडा लहराया। इस रैली की लिए ग्राउंड में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी।
सुभेंदु अधिकारी ने लिखा पत्र
सुभेंदु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखककर कहा कि वह आज एक नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया क्योंकि सरकार लोगों की आंकाक्षाओ को पूरा करने में विफल कर रही थी। मेरा लोगों से आग्रह है कि वो मुझ पर भरोसा करें वह हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।’ शाह की रैली से पहले अभी तक बैकस्टेज में जो नेता दिखे उनमें शुभेंदु अधकारी, भाकपा विधायक अशोक डिंडा, टीएमसी सांसद सुनील मोंडल, टीएमसी विधायक बनासरी मैती, सीपीआईएम के विधायक तापसी मोंडल, कांग्रेस विधायक सुदीप मुखर्जी, टीएमसी विधायक बिस्वजीत कुंडू, टीएमसी विधायक सैकत पंजा, टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्ता, टीएमसी विधायक दीपाली विश्वास शामिल है।
क्रान्तिकारी खुदीरामबोस पर पूरे भारत को गर्व – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि क्रांतिकारी खुदीराम बोस पर बंगाल को जितना गर्व है, उतना ही गर्व पूरे भारत को है। शाह ने क्षेत्रवाद की “संकीर्ण” राजनीति करने वालों की आलोचना की। यहां स्थित बोस के पैतृक निवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शाह ने कहा कि जब बोस को 1908 में अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटकाया जा रहा था तब उन्होंने ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर देश के युवाओं को प्रेरित किया था।
किसान के घर भोजन
पश्चिमी मिदिनापुर दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने एक किसा के घर पर भोजन किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष. बीजेपी नेता मुकुल रॉय तथा अन्य कुछ नेता भी मौजूद थे । ।
अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की
मिदिनापुर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले आज सुबह अमित शाह उत्तर कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के महापुरुष के आदर्श आज की दुनिया में और भी प्रासंगिक हैं।
बेहद खुश नजर आए बोस के परिजन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस को पश्चिम मिदनापुर में उनके (बोस के) पैतृक गाँव में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शाह ने बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया। खुदीराम बोस के परिजन इससे बेहद खुश नजर आए। उनके परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा, ‘बीजेपी ने हमें थोड़ी श्रद्धा दी है। किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस भी नहीं।’
गोपाल बसु बोले, ” मैं अमित शाह से कहूंगा कि खुदीराम बोस की जन्मस्थली में कोई विकास नहीं हुआ है। हम केवल युवाओं का रोजगार चाहते हैं।’
आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन- अमित शाह
रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बोले अमित शाह- आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।