मंत्री ने कैवल्यधाम कालोनी में डूडा द्वारा कराए जा रहे रास्ता निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को जिलाधिकारी से कहा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वार्ड सं0-14 के कबीर नगर क्षेत्र में नाली पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले उक्त कार्य में करीब 25 लाख रुपये की लागत आएगी। जो मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी के विधायक निधि से अवमुक्त किया गया।

गौरतलब है कि कबीर नगर क्षेत्र में नाली पटरी निर्माण होने से बारिश के दौरान जल जमाव से लोगों को राहत पहुंचेगी। मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शिलान्यास के बाद पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सीवर संबंधित समस्या को तत्काल दुरुस्त करने के लिए वहाँ मौजूद नगर निगम अभियंता अरविंद को निर्देशित किया। वार्ड में ही कैवल्यधाम कालोनी में ज़िला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा कराए जा रहे रास्ता निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ जन, स्थानीय कार्यकर्ता समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here