नगर प्रतिनिधि

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात एक महिला के पास से 355.65 ग्राम सोना बरामद किया गया। महिला एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से वाराणसी आई थी। जहां एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने चेकिंग के समय उसे सोने के साथ पकड़ लिया। महिला ने सोने को जेंट्स परफ्यूम की बोतल में पतली सोने की परत के रूप में रखा था। इसके अलावा महिला के पास सोने के जेवर भी थे, जिस पर स्लेटी रंग की परत चढ़ी थी। बरामद सोने की कीमत लगभग 16 लाख है।

खबरों के मुताबिक आरोपी महिला मुंबई के उल्लासनगर की निवासी थी और शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 1184 से वाराणसी के एयरपोर्ट पर पहुंची थी। जहां विमान से निकले यात्रियों की जांच कस्टम टीम कर रही थी। जांच के समय जब अधिकारियों को महिला के पास से जेंट्स परफ्यूम की बोतल मिली तो उन्हें महिला पर शक हुआ। जिसके बाद टीम ने बोतल की जांच की तो उसके अंदर से 136 सोने के छोटे टुकड़े मिले। इसके अलावा गले की माला और स्टील के फ्लास के अंदर पतली सोने की परत के रूप में भी सोना मिला।

एयरपोर्ट कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार बरामद हुए सोने का वजन 355.65 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 1671621 रुपये आंकी गयी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एक्सरे जांच में पकड़ने जाने से बचने के लिए सोने को पतली परत के रूप में लपेटा गया था। अधिकारियों के अनुसार अगर किसी यात्री के पास 20 लाख से कम कीमत का सोना मिलता है तो उस यात्री को सोना जब्त करने के बाद छोड़ दिया जाता है। इस कारण महिला को सोना जब्त करके छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here