कोरोना के कम होते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसाइटी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हर साल होती है बैठक

सीएसआईआर सोसाइटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग का हिस्सा है। पीएमओ ने कहा कि इसकी गतिविधियां देशभर की 37 प्रयोगशालाओं और 39 आउटरीच केंद्रों तक फैली हैं। सोसाइटी के सदस्यों में नामचीन वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनकी बैठक सालाना होती है।

एक दिन पहले पीएम ने छात्रों से किया था संवाद

वहीं इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं कक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया तथा कहा कि परीक्षा रद्द होने के बाद के समय का सदुपयोग उन्हें रचनात्मक और लाभकारी गतिविधियों में करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here