आज सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 258.15 अंक की तेजी के साथ 48990.70 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 70.50 अंक की तेजी के साथ 14748.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,338 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 998 शेयर तेजी के साथ और 251 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 89 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

निफ्टी के टॉप गेनर

यूपीएल का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 759.60 रुपये के स्तर पर खुला।आईटीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 216.10 रुपये के स्तर पर खुला।ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 114.50 रुपये के स्तर पर खुला।एसबीआई का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 365.00 रुपये के स्तर पर खुला।लार्सन का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 1,436.10 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

सन फार्मा का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 688.05 रुपये के स्तर पर खुला।जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 702.70 रुपये के स्तर पर खुला।एशियन पेंट्स का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 2,761.85 रुपये के स्तर पर खुला।टाटा स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,125.55 रुपये के स्तर पर खुला।सिपला का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 897.15 रुपये के स्तर पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here