साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले और उस हमले में देश वासियों की जान बचाने में शहीद हुए जवानों को देश आज तक नहीं भूल सका है. हर साल उस आतंकी हमले की बरसी पर पूरा देश अपनी शाहदत देकर देश की आन, बान और शान कायम रखने वाले जवानों के बलिदान को याद करता है.

इस आतंकी हमले के दौरान अपने शरीर पर 23 गोलियां खाकर भी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई पुलिस के जवान तुकाराम ओंबले को जीव विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों ने एक अनोखा सम्मान दिया है.

महाराष्ट्र में हाल ही मिली मकड़ी की दो नई प्रजातियों का नामकरण करते हुए उनमें से एक का नाम Icius Tukarami रखा है. पहली बार इस नाम का उपयोग मकड़ियों की खोज करने वाली शोधार्थियों की टीम ने इस बारे में प्रकाशित शोध में किया. इस रिसर्च पेपर का उद्देश्य मकड़ी की दो नई प्रजातियों से दुनिया को अवगत कराना था जो कि भारत के महाराष्ट्र में मिली हैं.

इस शोध पत्र में रिसर्च करने वालों ने तुकाराम ओंबले के नाम पर मकड़ी का नाम रखे जाने के बारे में वर्णन करते हुए कहा, एक मकड़ी का नाम मुंबई आतंकी हमले के हीरो रहे एएसआई तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा जिन्होंने अपने शरीर पर 23 गोलियां खाने के बाद भी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा धर दबोचने में अहम भूमिका अदा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here