सी क मिश्रा
वित्त विश्लेषक

हफ्ते के दूसरे दिन भी हालाकि गिरावट जारी रही। लेकिन आज रही काफी काफी उथल-पुथल। दोपहर तक तो निफ्टी और सूचकांक दोनों बहुत नीचे थे लेकिन 2:00 बजे के बाद से इसमें रिकवरी दिखाई पड़ने लगी निफ़्टी 29 अंक गिरकर 9209 पर बंद हुआ वहीं पर बैंक निफ्टी 57 अंक गिरकर 18893 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 18993 से नीचे बंद हुआ। मुंबई सूचकांक 190 अंक गिर कर 31371 पर बंद हुआ निफ्टी के सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर वेदांता, एनटीपीसी, आईटीसी, भारती एयरटेल और पावर के कुछ रहे लेकिन नुकसान में बड़ी कंपनियां रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक में बहुत ही ज्यादा दबाव देखा गया था । हालाँकि बाद में कुछ रिकवरी और खरीदारी भी देखी गई ।

Volume के हिसाब से रिलायंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में ज्यादा बिकवाली देखी गई ।

आज कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम घोषित होने वाले हैं जिसमें बंधन बैंक, हैवेल्स , हिंदुस्तान जिंक और जेके पेपर जैसी कंपनियां थी जिससे इनके शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया

अच्छे परिणाम नहीं आने की वजह से एक कंपनी पीरामल इंटरप्राइजेज जो अपने स्तर से 10% की गिरावट आई देखी गई।

आज 2:00 बजे के बाद बाजार में काफी उथल-पुथल रहा क्योंकि उसी के आसपास प्रधानमंत्री के संबोधन की खबर आ गई थी जिसमें पता चला कि सरकार मध्यम उद्योगों के लिए बहुत बड़े पैकेज का ऐलान करने वाली है जिससे बाजार में अंतिम घंटों में रिकवरी देखी गई।

अगर बाजार अगर प्रधानमंत्री जी कुछ ऐसी राहत योजना लाते हैं तो कल बाजार में बढ़ोतरी देखे जाने की संभावना है वैसे 9200 पहले भी मैंने कहा था कि बहुत ही महत्वपूर्ण है और बाजार आज ऊपर ही बंद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here