पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन से लेकर कई अहम मुद्दों पर पीएम के साथ चर्चा की। ममता ने पीएम के सामने एक बार फिर पश्चिम बंगाल का नाम बदलर ‘बांग्ला’ रखने को लेकर चर्चा की। बता दें ममता बनर्जी ने वर्ष 2018 में पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए मोदी सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया था।
ममता ने कहा कि बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखें। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। 2018 में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बांग्ला करने का प्रस्ताव पास किया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था।
पेगासस जासूसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में पेगासस के मुद्दे पर वपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और चर्चा की मांग कर रहा है। इससे पहले ममता ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ये सौजन्य भेंट है। हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की। हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता की पार्टी टीएमसी ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाई है। हालांकि, ममता बनर्जी अपनी सीट नंदीग्राम से चुनाव हार गईं। ममता ने नंदीग्राम की मतगणना को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले पर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। विधासनसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज कर तीसरी बार सरकार बनाई है, जबकि भाजपा को 77 सीटों पर जीत मिल सकी।