कोलकाता। विकास की दौड़ में पश्चिम बंगाल के पिछड़ने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लगाए गए आरोपों पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाब में केंद्र सरकार के ही कुछ अन्य आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि गृह मंत्री अपनी ही सरकार के आंकड़ों को नहीं देखते हैं। ममता बनर्जी ने राजनीतिक हिंसा को लेकर कहा कि खुदकुशी और घरेलू मामलों को भी बीजेपी सियासी हिंसा बताती है।

 अमित शाह पश्चिम बंगाल के बारे में झूठ फैला रहे हैं। वो राज्य को बेहद पिछड़ा पेश कर रहे हैं और ऐसे दिखा रहे हैं जैसे यहां कोई काम नहीं हुआ है। वो इसके लिए झूठे आंकड़े भी दे रहे हैं। मैं उनके इस झूठ को सबके सामने लाना चाहती हूं। उन्होंने कहा, अमित शाह पश्चिम बंगाल को उद्योग के मामले में देश में 20वें नंबर पर बता रहे हैं, सच ये है कि बंगाल भारत में चौथे स्थान पर हैं।अमित शाह कह रहे हैं कि हम जीडीपी में 18वें स्थान पर हैं, जबकि बंगाल का स्थान दूसरा है। मैं उनके आंकड़ों को चुनौती देती हूं। उनमें अगर हिम्मत है तो वो मुझे गलत साबित कर दें।

हमें केंद्र सरकार से ही मिला पुरस्कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना से निपटने में भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है। बंगाल में कोरोना का पॉजिटिव रेट 4.68 प्रतिशत है, सरकार के पास 16 हजार कोरोना बेड हैं। प्रदेश में 99.36 फीसदी स्कूलों को बिजली मिल रही है। वहीं 100 फीसदी स्कूलों में शौचालय हैं। पश्चिम बंगाल कई मानकों पर केंद्र के आंकड़ों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बंगाल 100 दिनों का काम देने में, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, ई टेंडरिंग और ई गवर्नेंस में नंबर वन है। हमारी सरकार ने 90 हजार किलोमीटर सड़क बनाई है, जिसके लिए नाबार्ड पुरस्कार मिला है। हमें केंद्र सरकार ने पुरस्कार दिया है। ममता ने कहा कि मैं अमित शाह के सामने ये सब डाटा रख रही हूं। अब वो मुझे गलत साबित करें या ढोकला की दावत दें।

ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंकड़े रखते हुए कहा कि गरीबी घटाने में पश्चिम बंगाल नंबर एक राज्य है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज खोलने से लेकर उनमें दाखिलों में इजाफा, मेडिकल कॉलेज-आईटीआई, बाल मृत्युदर में कमी जैसे आंकड़े गिनाते हुए बताया कि टीएमसी सरकार के नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 300 कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप पर जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है। बीजेपी आत्महत्या को भी राजनीतिक हिंसा बताती है। पारिवारिक मामलों को भी सियासत करती है। रेप, हत्या, नक्सली घटनाओं में कमी आई है। कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के समय रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही हैं और राज्य विकास के सभी मापदंडों पर तेजी से पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, ”पश्चिम बंगाल विकास के हर पैमाने पर निचले पायदान पर पहुंच गया है और पिछले एक दशक में राजनीतिक हत्याओं, जबरन वसूली, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार जैसे गलत कामों में फंस गया है।” शाह ने कहा था कि राज्य में राजनीतिक हिंसा चरम पर है ममता शासनकाल में बीजेपी के करीब 300 कार्यकतार्ओं की हत्या हो चुकी है। 

गृहमंत्री ने आरोप लगाया था कि प्रशासन का राजनीतिकरण किया गया है और भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया गया है क्योंकि ममता बनर्जी सरकार सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 10 करोड़ की आबादी को वंचित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के डर से गरीबी उन्मूलन को लेकर शुरू की गयी केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर रही है तथा संघीय ढांचे के सभी मानदंडों का उल्लंघन का उल्लंघन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here