मलयालम एक्टर अनिल पी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। इस घटना से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने बताया कि अनिल पी केरल के इरनाकुलम जिले के एक डैम में नहा रहे थे। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक उनके डैम से निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन वह नहीं बच सके।

अनिल पी के निधन पर केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा, ”वह एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने स्मरणीय काम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनके निभाए किरदारों के दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ है। अनिल का इस तरह जाना मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी हानि है। परिवार और दोस्तों को दुख को साझा करता हूं।’

बता दें कि फिल्म अय्यपन्नुम कोशियुम में अनिल पी के किरदार को खूब तारीफ मिली थी। इस फिल्म के डायरेक्टर केआर सचिदानंद का इस साल जून में निधन हो गया था। केआर सचिदानंद के निधन के बाद अनिल पी ने एक पोस्ट पर लिखा कि वह फेसबुक कवर पर केआर संग लगी अपनी फोटो को कभी नहीं हटाएंगे। लेकिन वह भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here