वाराणसी। एक तरफ जहां कोरोना महामारी की त्रासदी से पूरे शहर में त्राहि-त्राहि मची है, दूसरी तरफ एक बिल्ली ने कोढ़ में खाज का काम किया। दरसल, वाराणसी में रविवार की सुबह बिल्ली के वजह से करीब आधे दर्जन मुहल्ले की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली गुल होने से जहां सुबह-सुबह ही लोगों की मुसीबतें बढ़ गई तो वहीं बिजली कर्मचारी भी परेशान हुए।
ट्रांसफार्मर पर बिल्ली के कूदने से उड़ा जंफर
खबरों के मुताबिक, रविवार की सुबह में एक बिल्ली छित्तूपुर स्थित चौरामाता मंदिर के पास एक ट्रांसफार्मर पर कूद गई। इसके कारण शार्ट सर्किट होने से जंफर उड़ गया। इसके कारण कई कालोनियों की बत्ती गुल हो गई। हालांकि सूचना पाकर बिजली कर्मी वहां पहुंच गए। इसके बाद जंफर व तार को दुरुस्त किया गया। यह व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद बिजली आई। इस बीच लोगों को करीब एक घंटे तक बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ा।
लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से बढ़ी समस्याएं
मालूम हो कि गर्मी बढ़ने के कारण तार टुटने, जंफर उड़ने एवं ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या बढ़ गई है। रेड हिट के कारण ऐसी समस्या आ रही है। हालांकि इससे बचने के लिए कई जगह विभाग की ओर से अर्थिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। ताकि रेड हिट से बचा जा सके। इसके तहत एक दिन पहले शनिवार को भी चौरामाता मंदिर के पास ही तार टूट गया था। वह भी सुबह में ही। इसको भी दुरुस्त करने में करीब आधा घंटा से अधिक का समय लग गया था। वहीं रविवार को भी उसी स्थान पर एक और हादसा हो गया।
इन इलाके के लोग हुए परेशान
बिजली गुल होने से चंदुआ, छित्तूपुर, हबीबपुरा, टेलीफोन कालोनी, सरस्वती नगर, चौरामाता मंदिर आदि क्षेत्रों के लाखों लोग बिजली के लिए परेशान हुए। कारण सुबह में ही सप्लाई का भी पानी आता है। ऐसे में बिजली नहीं रहने पर लोग पानी टंकी में नहीं चढ़ा पा रहे। हालांकि, एक घंटे बाद करीब सात बजे बिजली आने के बाद लोगों को राहत मिली।