पंजाब के मोहाली में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के नज़दीक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद आप सांसद भगवंत सिंह मान और विधायक हरपाल सिंह चीमा को हिरासत में ले लिया.

आप ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कायर कैप्टन ने आप सांसद भगवंत मान और दूसरे नेताओं को हिरासत में ले लिया. आपका समय पूरा हो चुका है कैप्टन! आम आदमी पार्टी जल्द ही पंजाब में चौबीसों घंटे और सातों दिन बिजली पहुंचाएगी.

बता दें कि पंजाब में भारी बिजली कटौती की की जा रही है. अगले साल वहां विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में बिजली राज्य में बड़ा चुनावी मुद्दा बनने की ओर अग्रसर है. आम आदमी पार्टी बिजली के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेर रही है. आप के अलावा अकाली दल ने कल शुक्रवार को घरना दिया था.

बिजली राज्य में कितना अहम चुनावी मुद्दा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने पंजाब दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान कर दिया कि अगर यहां आप की सरकार बनती है तो हर परिवार को मुफ्त में तीन सौ यूनिट बिजली दी जाएगी. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार दौ सौ यूनिट बिजली मुफ्त में देती है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ”पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, पंजाब अपनी बिजली बनाता है. जितनी बिजली पंजाब को चाहिए उससे ज्यादा बनाता है. इसके बावजूद सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? दिल्ली में हम जरा सी भी बिजली नहीं बनाते, सारी बिजली खरीदते हैं, इसके बावजूद पूरे देश में लगभग सस्ती बिजली दिल्ली में है. पंजाब में बिजली कंपनियों में सरकारी सत्ता में गंदी सांठगांठ है, इसलिए पंजाब में बिजली महंगी है. इस सांठगांठ को खत्म करना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here