लंदन की एक कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। नीरव मोदी को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। नीरव मोदी ने अपनी दाखिल की गई याचिका में 24 घंटे अपने फैंसी लंदन फ्लैट में ही नजरबंद रखे जाने की गुजारिश भी की थी लेकिन उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस दौरान उनकी एक कमरे से दूसरे कमरे की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकती है।
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया था झटका इससे
पहले मुम्बई हाईकोर्ट ने बुधवार को आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी की दुर्लभ पेंटिंग्स की नीलामी पर रोक लगाने से मना कर दिया था।
नीरव मोदी के बेटे रोहिन ने मंगलवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए ईडी (ED) द्वारा 15 दुर्लभ पेंटिंग्स की नीलामी के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में दावा किया गया था कि ये पेंटिंग्स रोहिन ट्रस्ट से जुड़ी हुई हैं, जिसके लाभार्थी नीरव मोदी नहीं बल्कि रोहिन हैं।