बहुचर्चित एबी फाउण्डेशन विगत कई महीनों से हर रविवार को विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित करता रहा है।
देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान के बाद से फाउण्डेशन ने लगातार इसी विषय पर बिना रुके देश के जाने माने विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल परिचर्चा आयोजित की ।
एबी फाउण्डेशन ने पहली बार विषय मे बदलाव करते हुए एक नवम्बर, रविवार को अपराह्न तीन बजे से एक ऐसा मनोरंजक वर्चुअल कार्यक्रम प्रस्तुत करने की ठानी है जिसका नाम है “सुर संगीत”।
इसमे आपके सामने रूबरू होंगे इंडियन आइडोल फेम सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी, आईएएस अधिकारी डाक्टर अखिलेश के मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सुमित कुमार। यह तिकड़ी जहां आपको गायन से मंत्रमुग्ध करेगी तो वहीं बॉलीवुड के जाने माने गीतकार अविनाश त्रिपाठी और कवि अमित शुक्ला की सम सामयिक विषयों पर कविताएँ भी आपको वाह वाह कहने पर विवश करेंगी ।
आप “पहले आओ पहले पाओ आधार” पर आमंत्रित हैं। फाउण्डेशन के इस अभिनव और अनूठे प्रयास को अपनी उपस्थिति से सफल बना हमें गौरवान्वित करेंगे, इसका पूर्ण विश्वास है।
inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Topic: Gazal
Time: Nov 1, 2020 03:00 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/81340315889?pwd=UGRjTUNQV3ZNL3kwSTJsYTlEb2RGQT09
Meeting ID: 813 4031 5889
Passcode: 213252