पुस्तक और सही प्रशिक्षण से आर्थिक तथा सामाजिक विकास संभव । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी लायन आनंद कुमार सिंह ने “लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मेगा सिटी” वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम सामाजिक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मेलों कहा. लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मेगा सिटी क्लब” के परमानेंट प्रोजेक्ट को कोरोना काल के दौरान कायाकल्प करते हुए नए कलेवर में परिवर्तित कर मेगा सिटी ने एक नए मिशन की शुरुआत की है।

इस मिशन के तहत मेधावी छात्र, छात्राएं जो आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आते हैं मुख्यता उन्हें ध्यान में रखकर लाइब्रेरी के साथ एक ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई है। जिस कोरना काल में साधारणतया लोग मानसिक तथा शारीरिक बीमारियों से जूझ रहे थे उसी कोरना काल में एक नई ” Megacity Institute of Excellence” की स्थापना कर मेगा सिटी ने एक नया आयाम स्थापित किया।

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन एडवोकेट लायन आनंद कुमार सिंह ने जो वर्तमान में क्लब के प्रेजिडेंट भी हैं, बताया कि इस नए प्रयास से छात्रों तथा अन्य जो अपनी क्षमता में विकास के नए आयाम को छूना चाहते हैं इसमें मेगा सिटी इन सूट ऑफ एक्सीलेंस अपने इस संस्थान के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा सर्वांगीण करने में अपनी सेवा प्रदान करेगा।

भारतषकी बौद्धिक विरासत नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों से होती थी वही पिछले कई दशकों से देश विश्व की शिक्षा रैंकिंग में पिछड़ सा गया है जिसका मुख्य कारण अच्छे शिक्षकों की कमी तथा शिक्षा को पूर्णतया एक व्यवसाय तथा आय का साधन मात्र माना गया है। इस नजरिए को बदल कर हमें अपनी विरासत को फिर से हासिल करना है।

इसी कड़ी में मेगा सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस एक छोटा सा प्रयास है जिसमें कॉमर्स के ग्रेजुएट को 3 महीने में उसे एकाउंटिंग, इनकम टैक्स, जीएसटी, एमएस ऑफिस, अन्य वाणिज्यिक अधिनियम तथा सॉफ्ट स्किल को सिखा कर उसे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोलकाता के अपने अपने विषय के विशेषज्ञ एवं चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी सेवा देकर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
आज इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों की लाइब्रेरी से पुस्तक को इंडेक्सिंग तथा साफ सफाई का कार्य का कार्यक्रम” स्वच्छ पुस्तक अभियान” किया गया। पुस्तक किसी भी व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने में मुख्य योगदान देती है।।पुस्तकें हमारी संस्कृति एवं इतिहास की सबसे बड़ी धरोहर है। इसकी साफ-सफाई तथा पुनरुद्धार करने करने का आयोजन एक बहुत ही जिम्मेदारी से ओतप्रोत उत्कृष्ट कार्य है।

इसी आशा एवं विश्वास के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया. सबसे मुख्य बात यह रही कि इसमें क्लब के सदस्यों अपने हाथों से इस साफ-सफाई कार्यक्रम को अंजाम दिया ।

कार्यक्रम में क्लब के सचिव श्री लायन नवीन झाझरिया, ट्रेजर सौरभ निपानी के साथ श्री सुशील खेतान, सुशील झुनझुनवाला, रमेश डालमिया , अशोक दुजारी , अरविंद तुलस्यान जैसे वरिष्ठ सदस्य के साथ संजय अग्रवाल , प्रदीप मोदी , राहुल मोदी के साथ स्वराज आनंद तथा श्रेया आनंद ने भी काफी लग्न एवं उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट लायन आनंद कुमार सिंह ने अपने सारे वरिष्ठ सदस्यों तथा युवा सदस्यों का उनके बहुमूल्य समय तथा सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया साथ ही साथ उनके लंबे स्वास्थ्य की कामना की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here