वाराणसी। सावन के पहले दिन रविवार को शिवालयों में शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों की भीड़ से शिवालयों में रौनक के साथ ही महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अराधना की। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।

सुबह गंगा स्नान के बाद भक्त बाबा के दरबार में जलाभिषेक के लिए पहुंचे और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा। भक्तों ने इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी पूरा पालन किया। उधर बीएचयू स्थित विश्‍वनाथ मंदिर, सारंगनाथ, मारकंडेश्‍वर महादेव, तिलभांडेश्‍वर महादेव सहित कई मंदिरों और शिवालयों में आस्‍था की खूबसूरत झलक दिखी। वहीं सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, जौनपुर, भदोही और चंदौली आदि जिलों के चर्चित शिवालयों में लोग सुबह जलाभिषेक करने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here