कोलकाता (एजेंसी)। अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को बाबुल सुप्रियो को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर गलत ट्वीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्हें अपना ट्वीट वापस लेने के लिए भी कहा है। उन्होंने अपने और राज्य सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों के लिए भी बाबुल सुप्रियो से माफी की भी मांग की है।
अभिषेक बनर्जी के वकील द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है, “मंत्री ने मेरे मुवक्किल के खिलाफ कुछ झूठे और गलत बयान दिए, जो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार को भी चिंतित करता है। आपके ट्वीट में मेरे मुवक्किल और मुख्यमंत्री के समर्थकों को भड़काने के इरादे से गलत जानकारी दी गई है।’
नोटिस में लिखा गया है, “आपने अपने ट्वीट में अमानवीय मुख्यमंत्री का जानबूझकर इस्तेमाल किया है। आपके द्वारा पोस्ट किया गया ट्वीट गलत, अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित है। जनता को गलत जानकारी देने का यह आपका प्रयास है। इससे स्पष्ट है कि आपने कुछ शब्दों का अपने तरीके से इस्तेमाल कर गलत संदेश देने का प्रयास किया है।” वकील ने कहा, “आपने अपने आरोप का समर्थन करने के लिए हमारे मुवक्किल का एक वीडियो भी पोस्ट किया है “
इससे पहले, एक शख्स का वीडियो शेयर करते हुए सुप्रियो ने लिखा, “अमानवीय सीएम- खुशी के आंसुओं के साथ चेहरा, मुझे आश्चर्य नहीं है कि यह पोस्ट किए गए वीडियो में है। इसे शूट करने वाले लोग अमानवीय जमीनी स्तर पर कदाचार में लिप्त हैं, जो महसूस नहीं कर सके कि उन्होंने गलती से क्या कहा।”
वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “आप सभी देख सकते हैं कि हमारे ‘अमानवीय’ और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।”