उत्तर प्रदेश के सात जिलों में आज से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने के अभियान की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री योगी ने टीकाकरण केंद्र पर जाकर इस वैक्सीनेशन ड्राइव का जायजा लिया। कई राज्यों में स्टॉक उपलब्ध नहीं होने की वजह से एमपी, पंजाब, कर्नाटक और गोवा में वैक्सीनेशन ड्राइव को रोक दिया गया है। वहीं यूपी में सीएम योगी इस अभियान को सजग थे। वे 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के अभियान की पूरी रात मानिटरिंग करते रहे। उन्होंने देर शाम अपना स्टेट प्लेन भेज कर हैदराबाद से वैक्सीन की खेप मंगवाई।

इसलिए चुने गए पहले ये सात जिले

सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया है। पहले चरण में हमने उन 7 जनपदों को लिया है जिनमें पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामले सर्वाधिक हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर और मेरठ इन 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं।

सात जिलों के बाद शामिल होंगे अन्य जिले

सीएम योगी ने कहा कि टीकाकरण के लिए जो सॉफ्टवेयर बना है, उसका परीक्षण भी इन जिलों में किया जाएगा और उसके पश्चात अन्य जिलों में भी इसे विस्तारित किया जाएगा।

1.01 करोड़ ने ली पहली खुराक

सीएम योगी ने कहा कि देश में कोविड रोधी टीकाकरण शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 1.01 करोड़ वे लोग हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 22.33 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

5 करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर

योगी ने कहा कि हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो गई है, हमने सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है। प्रदेश में हम 5 करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर भी प्रारंभ कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here