मुंबई ( एजेंसी ) | सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे कर रहा है। एनसीबी अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है। इस मामले में एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के घर हेल्पर दीपेश सावंत की गिरफ्तारी की बाद रविवार को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर ले लिया है। 

एनसीबी ने कहा है कि एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों से यह साफ होता है कि दीपेश सावंत हाई सोसायटी हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट का एक एक्टिव सदस्य है। वहीं  कोर्ट ने दीपेश सावंत को सुशांत की मौत जुड़े ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में नौ सितम्बर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया। सावंत को एनसीबी ने यहां शनिवार को गिरफ्तार किया था। सावंत को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे मामले में आगे की जांच के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

एनसीबी के अनुसार, उसने चल रही इस जांच के सिलसिले में अभी तक सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर का मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सावंत और कथित मादक पदार्थ डीलर जैद विलातरा शामिल है। 

विशेष लोक अभियोजक अतुल सरपंदे ने कहा कि सावंत अभिनेत्री रिया, शौविक और जैद से जुड़़ा हुआ है और उससे हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है और उसका उनसे आमना-सामना कराने की जरूरत है।

एनसीबी ने शनिवार को कहा था कि एजेंसी ने सावंत को मादक पदार्थ की खरीद और उसके हैंडलिंग में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। उसे बयानों और डिजिटल सबूतों के आधार पर हिरासत में लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सहित तीन संघीय जांच एजेंसियां 34 वर्षीय अभिनेता की मौत संबंधी विभिन्न कोणों की जांच कर रही हैं। 

एनसीबी इस मामले में ड्रग्स एंगल की एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। एनसीबी ने अपनी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिया के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग के बाद एक रिपोर्ट एनसीबी के साथ साझा करने के बाद शुरू की थी।  गौरतलब है कि राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। उनकी प्रेमिका रहीं रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई के एक दल ने मौत के मामले में जांच के सिलसिले में शनिवार को एक बार फिर राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट का दौरा किया। एक अधिकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम के साथ राजपूत के रसोइये नीरज तथा केशव और उनके साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी थे। सीबीआई ने पिछले दो सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लैट का मुआयना किया है।

किस आरोपी ने क्या कहा

  • रिया चक्रवर्ती, सुशांत की गर्लफ्रेंड:  रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे।
  • राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा: NCB को मिरांडा ने बताया कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे।