प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रतिनिधि भी रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन केंद्र में 108 स्टील के रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है.
अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है तथा इसके गलियारे को भित्ति चित्रों से सजाया गया है. जापानी शैली से इस हॉल को सजाया गया है. प्रधानमंत्री यहां रुद्राक्ष के पौधे भी लगाएंगे.
‘जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी’ से सहायता प्राप्त ‘वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ (वीसीसी) के मुख्य हॉल को जरूरत पड़ने पर छोटे स्थानों में विभाजित किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी वाराणसी के दौरे में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.
जापान-भारत की दोस्ती का है प्रतीक
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान और भारत के आपसी सहयोग का प्रतीक है. 2015 में जब जापान के पीएम शिंजो अबे पीएम मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे, तभी इस कन्वेंशन सेंटर की नींव डाली गई. काशी भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है. शहर के हिसाब से इसे शिवलिंग की आकृति का बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां पहुंचे और तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि योगी ने वाराणसी दौरे के दौरान स्थानीय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के आलोक में तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां पहुंचे.