आज गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 32.10 अंक की तेजी के साथ 49765.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.40 अंक की तेजी के साथ 14894.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,122 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,413 शेयर तेजी के साथ और 1,527 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 182 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 31 पैसे की मजबूती की के साथ 74.04 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर 64 रुपये की तेजी के साथ 726.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 687 रुपये की तेजी के साथ 11,176.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।टाटा स्टील का शेयर करीब 60 रुपये की तेजी के साथ 1,031.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज फिनांस का शेयर करीब 204 रुपये की तेजी के साथ 5,484.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।हिन्डाल्को का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 372.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 58 रुपये की गिरावट के साथ 2,462.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 2,860.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।एचसीएल टेक का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 909.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।एचडीएफसी का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 2,538.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज ऑटो का शेयर करीब 53 रुपये की गिरावट के साथ 3,836.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।